27 दिस॰ 2008

भोजन की गुणवत्ता में सुधार के लिए शासन ने कनवर्जन कास्ट में बढ़ोत्तरी की

 

मिड-डे मील योजना के भोजन की गुणवत्ता में सुधार के लिए शासन ने कनवर्जन कास्ट में बढ़ोत्तरी कर दी है। यह बढ़ोत्तरी पहले जनवरी से लागू हो जाएगी। बढ़ी धनराशि संबंधित खाते में स्थानांतरित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।परिषदीय प्राइमरी और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में मिड-डे मील योजना के तहत दोपहर में बच्चों को वितरित किए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता में सुधार होगा। इसके लिए शासन प्राथमिक स्कूल के प्रति छात्र प्रतिदिन 52 पैसे और जूनियर में 40 पैसे की बढ़ोत्तरी की गई है। पहली जनवरी 2009 से प्राइमरी में कनवर्जन कास्ट 2.60 पैसे और जूनियर में प्रति छात्र तीन रुपए मिलेगी। अभी तक प्राइमरी में 2.08 पैसे और जूनियर में 2.60 पैसे मिलती रही है।
मिड-डे मील योजना के जिला समन्वयक आशीष दीक्षित का कहना है कि शासन कनवर्जन कास्ट में बढ़ोत्तरी करने का निर्णय महंगाई को देखते हुए किया गया है। इस धनराशि से अब बच्चों को पहले से बेहतर भोजन परोसा जा सकेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
Write टिप्पणियाँ