18 मई 2014

फतेहपुर भी मोदी लहर मे सवार : कमल ने परचम लहराया

 

लोकसभा परिणाम

फतेहपुर के संसदीय इतिहास में पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह के बाद भाजपा प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति ने सबसे बड़ी जीत दर्ज की। बसपा के कद्दावर नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी की प्रतिष्ठा से जुड़ी इस सीट पर प्रतिद्वंद्वियो
ं को मुंह की खानी पड़ी। हालांकि बसपा के प्रत्याशी अफजल सिद्दीकी व सपा के निवर्तमान सांसद राकेश सचान अपनी जमानत बचाने में कामयाब रहे। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी ऊषा मौर्या 4.39 फीसद मतों के साथ अपनी जमानत भी गवां बैठी।

इस बार के संसदीय चुनाव में मोदी लहर के सहारे साध्वी निरंजन ज्योति सबको पीछे छोड़ते हुए बड़ी जीत दर्ज की। साध्वी को 45.89 फीसद मत हासिल हुए। वहीं बसपा प्रत्याशी अफजल सिद्दीकी को मात्र 28.22 प्रतिशत मतों से संतोष करना पड़ा। सपा प्रत्याशी व निवर्तमान सांसद राकेश सचान को 16.99 फीसद मत मिले तो कांग्रेस प्रत्याशी अपनी जमानत भी गवां बैठी। उन्हें मात्र 4.39 फीसद मत मिले।



विधानसभा परिणाम

वहीं सदर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी विक्रम सिंह ने बसपा प्रत्याशी जीतेंद्र लोधी को 12,509 मतों से हराकर फतह हासिल की। पूरी हुई मतगणना में सपा तीसरे तो कांग्रेस प्रत्याशी चौथे स्थान पर रहे। सदर विधानसभा उपचुनाव में मोदी लहर के सामने अन्य दलों के प्रत्याशी टिक नहीं पाए। भाजपा प्रत्याशी द्वारा बनाई गई बढ़त को कोई अंतिम दम तक छू नहीं सका। 

अंतिम राउंड की मतगणना में भाजपा प्रत्याशी श्री सिंह ने 70,789 मत हासिल करके बसपा प्रत्याशी को 12,509 मतों से शिकस्त दी। विधायक रहे स्व. सैय्यद कासिम हसन की विरासत को संभालने उतरे सपा प्रत्याशी सैय्यद आबिद हसन चुनावी नैया नहीं पार कर पाए। 50,101 मत पाकर तीसरे नंबर पर रहे। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र सिंह 11,282 मत पाकर चौथे स्थान पर रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी अभय ने देरशाम भाजपा प्रत्याशी की घोषणा की।


प्रत्याशियों को मिले कुल मत पार्टी प्रत्याशी हासिल मत
भाजपा विक्रम सिंह 70,789
बसपा जीतेंद्र लोधी 58,280
सपा सै. आबिद 50,101
कांग्रेस राजेंद्र सिंह 11,282
निर्दल अवधेश गुप्त 909
निर्दल मनोज त्रिवेदी 729
निर्दल जीपी लोधी 578
निर्दल प्रमोद कुमार 589
निर्दल मनोज कुमार 1576

कोई टिप्पणी नहीं:
Write टिप्पणियाँ