16 मार्च 2009

फतेहपुर: बिन्दकी विधानसभा को परिसीमन में लाभ ही लाभ

 

बिन्दकी विधानसभा की बल्ले-बल्ले है। परिसीमन के बाद नये मुखौटे में विस क्षेत्र का दायरा बढ़ने के साथ मतदाताओं में भी साढ़े छब्बीस हजार का इजाफा हो गया। जहानाबाद और फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के एक सैकड़ा गांव व मजरे शामिल हो जाने से जातीय समीकरणों में भी भारी बदलाव आ गया है। अभी तक ब्राह्मण, ठाकुर बाहुल्य सीट मानी जाने वाली सीट हसवा का स्थान बिन्दकी ने ले लिया है। कुर्मी बाहुल्य क्षेत्र देवमई का बहुतायत हिस्सा जहानाबाद में शामिल कर दिया गया है जबकि जोनिहां व कांधी कानूनगो सर्किल के गांव बिन्दकी विधानसभा क्षेत्र में मिला दिये गये हैं।
लाभ और हानि की नजर में बिन्दकी विधानसभा को परिसीमन में लाभ ही लाभ मिला। अपने तो बहुत कम संख्या में पराये बने, लेकिन उससे दूना संख्या में पराये अपने हो गये हैं। दायरा बढ़ जाने से यह जरूर है कि प्रत्याशियों को अब मतदाताओं की चौखट तक पहुंचने के लिये परिक्रमा अधिक करनी पड़ेगी। समीप के गांव पड़ोसी जहानाबाद विधानसभा में चले गये और उसके बदले में शहर से जुड़े दो दर्जन से अधिक गांव बिन्दकी विधानसभा में शामिल कर दिये गये हैं। नये समीकरण में कुर्मी मतदाता तीसरे पायदान पर आ गया है। अब यहां ब्राह्मण और ठाकुर मतदाताओं का वर्चस्व है। देवमई ब्लाक जो पिछड़ी जाति की राजनीति करने वालों के लिये एक गढ़ था वह मतदाता अब पराये हो गये हैं। इतना ही नहीं बिन्दकी कस्बे से लगे खजुहा कानूनगो सर्किल के दो दर्जन गांव विस क्षेत्र से हटा दिये गये हैं।
विधानसभा क्षेत्र में अभी तक जहानाबाद विधानसभा के मतदाता रहे। जोनिहां कानूनगो सर्किल के अजमतपुर, कुम्हरवा, तपनी, दरियाबाद, हिम्मतपुर, उमरकोला, अकिलाबाद, बेनू, गजालापुर, बनियानी, रावतपुर, फरीदपुर, खांडेदेवर, नरैचा, सरांय, शिवरी, रघुराजखेड़ा, हुसनापुर, गौरी, शहबाजपुर, धानेमऊ, टिकरी, मनौटी, बेहटा, उदरौली, सरदारपुर, अमेना, नेवाजीपुर, छीछा, खूंटा, मड़रांव, चकहाता, चक औलिया, खेड़ा, कोरवां, कुसारा, इमौना, जोनिहां, बरदरा, समसपुर, शहजादीपुर, बिलौना, रघुवाखेड़ा, केवई, बरहट, खुर्माबाद, दरौटा, लालपुर, आलमगंज, मामूपुर, पिपौरी, कंसाखेड़ा, मऊ, मिस्सी, मेउली व चक जहानपुर को शामिल कर दिया गया है।
फतेहपुर तहसील व विधानसभा क्षेत्र के कांधी कानूनगो सर्किल के गांवों को भी बिन्दकी विधानसभा क्षेत्र का मतदाता बना दिया गया है। जिसमें सनगांव, कांधी, नउवाबाग, पहाड़ीपुर, सहिली, आजमपुर भैंसाही, असवार तारापुर, बादलपुर, उदयराजपुर, बैरमपुर, भरसवां, काकाबैरी, बरमतपुर, चीतपुर, अस्ता, बाजापुर, माधवपुर, झाऊमेदनी, उमरपुर, त्रिलोकीपुर, आदमपुर, ओझी खरगसेनपुर मय भदवा, मोहनखेड़ा, जखनी, कोराई, धारूपुर, केशवपुर, रावतपुर, ढोड़ियाही, धरहरा, कुरस्तीकला, हाजीपुर गंग, सेनीपुर, चितौरा, सरांय सहिजादा, चितौरा गांव शामिल किये गये हैं इसके अलावा बिन्दकी नगर पालिका क्षेत्र के पचीस वार्ड, मलवां कानून गो सर्किल के जो गांव पहले से शामिल थे वह विधानसभा क्षेत्र में बने हुए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
Write टिप्पणियाँ