1 फ़र॰ 2009

फतेहपुर में विशिष्ट बीटीसी चयन प्रक्रिया 2007 समाप्त

 

विशिष्ट बीटीसी चयन प्रक्रिया 2007 समाप्त हो गई। तीन चरणों में तैयार की गई पंचम सेलेक्ट सूची चयनित अभ्यर्थियों को प्रवेश देकर प्रशिक्षण शुरू कर दिया गया। इनको पंद्रह दिवसीय सामुदायिक प्रशिक्षण देकर विद्यालयों में तीन महीने के क्रियात्मक ट्रेनिंग के लिए भेज दिया जाएगा। इससे पहले के एक बैच का प्रशिक्षण पूरा हो चुका है, जबकि दूसरे बैच का प्रशिक्षण चल रहा है।जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) ने जुलाई 2007 में 1369 विशिष्ट बीटीसी शिक्षकों की चयन प्रक्रिया चालू की थी। इसके लिए 47 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। पहले चरण की चयन प्रक्रिया में 382 अभ्यर्थियों का चयन किया गया था। इनका प्रशिक्षण पूरा हो चुका है। अभी 10 और 11 जनवरी को परीक्षा भी संपन्न हो चूकी है, जबकि दूसरे बैच के 371 अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण चल रहा है। इस बैच की भी ट्रेनिंग मार्च में समाप्त हो जाएगी।

अंतिम चरण की चयन प्रक्रिया पूरी करने के लिए तीन चरणों में सेलेक्ट सूची तैयार करना पड़ा। कुल 304 रिक्तियां भरने के लिए पहले पंचम सेलेक्ट सूची तैयार की गई। जिसमें 114 अभ्यर्थी शामिल हुए। इसके बाद पंचम द्वितीय सूची तैयार की गई, जिसमें सिर्फ 31 आवेदक ही शामिल हुए। पंचम द्वितीय अतिरिक्त सूची बनाने के लिए काउंसिलिग में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों को एक साथ काल किया गया। इसके बाद चयन प्रक्रिया समाप्त कर दी गई। गुरुवार को देर शाम तक चयनित अभ्यर्थियों को प्रवेश देने का सिलसिला चलता रहा।

विशिष्ट बीटीसी चयन प्रक्रिया प्रभारी के अनुसार गुरुवार से चयन प्रक्रिया 2007 को विराम दे दिया गया है। अब विशिष्ट बीटीसी चयन प्रक्रिया 2008 शुरू कर दी गई है। पहले आरक्षित वर्ग का चयन किया गया जाएगा। साथ ही जनरल वर्ग की रिक्तियां घोषित कर दी गई हैं। उन्होंने बताया कि पिछली चयन प्रक्रिया में जिन वर्गों के आवेदकों की कमी के कारण भर्ती नही हो पाई हैं। उन रिक्तियों को शुरू होने वाले चयन में समायोजित कर दिया जाएगा।

1 टिप्पणी:
Write टिप्पणियाँ