27 दिस॰ 2008

कमेटी करेगी पार्किंग के लिए उपयुक्त जगह का चयन

 

बुधवार को कलेक्ट्रेट में हुई बैठक में शहर की ट्रैफिक व्यवस्था की समीक्षा की गई। जिसमें पाया गया कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पार्किंग न होने की वजह से बदहाल है। जिलाधिकारी सौरभ बाबू की अध्यक्षता में हुई बैठक में एक कमेटी का गठन किया गया जो पार्किंग के लिए उपयुक्त जगह का चयन करेगी।मालूम हो कि शहर में पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पहले भी योजनाएं बनी हैं। जिसके तहत दो टेंपो-टैक्सी स्टैंड तथा दो बस स्टैंड के लिए जगह का चुनाव किया गया था। किन्तु योजना को मूर्त रूप नहीं दिया गया था। इस संबंध में चयनित स्थलों का कहीं पता नहीं है। अब जबकि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था बेलगाम हो चुकी है। आडे़-तिरक्षे खडे़ वाहनों से हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है, प्रशासन को एक बार फिर पार्किंग स्थलों के निर्माण का खयाल आया है। इसके लिए जिलाधिकारी ने एआरएम, एआरटीओ, सीओ सदर तथा अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद की एक टीम गठित की है। यह चार सदस्यीय दल शहर में ऐसे माकूल स्थलों की खोज करेगा जहां टेंपो-टैक्सियों के लिए पार्किंग स्थल बनाया जा सके। बसों के लिए बनाए जाने वाले दो पार्कों के लिए स्थान का चयन हो गया है। जिसमें लखनऊ रोड की बसों के लिए बाईपास के करीब तथा कानपुर रोड की बसों के लिए डाक बंगले के पास पार्किंग जोन बनाया जाएगा।

1 टिप्पणी:
Write टिप्पणियाँ