17 दिस॰ 2008

रामशंकर बने फतेहपुर के नए पुलिस अधीक्षक

 

मंगलवार को पुलिस अधीक्षक रामशंकर ने सवा एक बजे जिले का पदभार संभाला लिया। इसके बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुये कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप ही कानून-व्यवस्था दुरुस्त करेगे। अधिक पूछने पर रामचरित मानस का दोहा पढ़ते हुये बोले जेहि विधि राखे राम तेहि विधि रहिंए का मानने वाला हूँपुलिस अधीक्षक सन् 1980 बैंच के पीपीएस है। 1993 में अपर पुलिस अधीक्षक पद पर पदोन्नति पाये थे।उल्लेखनीय रहे कि इसी वर्ष माह जुलाई 2008 में आईपीएस पद इन्हें मिला था। पहली नियुक्ति पुलिस अधीक्षक पद पर देवरिया जिले में हुई थी। यह दूसरा जिला है।

कानून-व्यवस्था के सवाल पर पुलिस अधीक्षक का कहना था कि जो कुछ भी कानून-व्यवस्था के सुधार पर करूंगा। वह शासन की मंशा के अनुरूप ही होगा। कहा कि आईजी की बैठक में इलाहाबाद जा रहा हूं। इसके बाद जिले की भौगोलिक परिस्थितियों का अध्ययन करूंगा। फिर अपराध नियंत्रण पर चर्चा करेगे। अंत में दो टूक शब्दों मे स्पष्ट किया कि अपराधी को सबक सिखाना ही विभाग की पहली प्राथमिकता है। कहा कि एक सीमा तक ही प्रभाव-दबाव स्वीकार किया जायेगा। इस मौके पर सभी अधिनस्थों का परिचय भी लिया। एसपी के आते ही गारद के जवानों ने सलामी दी।

कोई टिप्पणी नहीं:
Write टिप्पणियाँ